Thursday, September 13, 2007

ईश्वर की कहानियाँ -3

एक भक्त ने पूछा -'भगवन आप अपनी पूजा पृथ्वी पर कराते हैं और रहते स्वर्ग में हैं , ऐसा अंतर्विरोध क्यों ?'
' इसलिये की बच्चे , घर की मुर्गी दाल बराबर होती है।'
------------------------------------------------------
ईश्वर से पूछा गया कि उन्हें कौनसा मौसम अच्छा लगता है -ठंड का या गर्मी का या बरसात का?
ईश्वर ने कहा-'मूर्ख मौसम का असर गरीबों पर पड़ता है,अमीरों और ईश्वर पर नहीं.'
------------------------------------------------------------------------------

1 comment:

चंदन कुमार मिश्र said...

दूसरी कथा तो शानदार है। ईश्वर को तो हर मौसम में आराम है।