Wednesday, September 12, 2007

ईश्वर की कहानियाँ -2

ईश्वर ने जब सुना कि एक आदमी अपने को ईश्वर बताकर लोगों को लूट रह है तो उन्होंने मुँह अँधेरे सारे शहर में पोस्टर लगवा दिए, 'नकली ईश्वर से सावधान .धोखा मत
खाइए।'
अगले दिन जवाबी पोस्टर लगे थे -'असली ईश्वर से सावधान । उसी के कारण आज दुनिया की यह हालत हो चुकी है।'
............................................................................................................
लहलहाती फसल को देखकर ईश्वर किसान से बोले,'बहुत पुण्यवान हो।'
'पुण्यवान और मैं ? पुण्यवान तो आपका वह सेठ है जिसका मैं कर्ज़दार हूँ और जिसके घर यह सारी फसल चली जायेगी.'